Thursday, 14 July 2022

De De Dill Sawai Bhatt Lyrics

De De Dill - Sawai Bhatt Lyrics

De De Dill Sawai Bhatt Lyrics
Singer Sawai Bhatt
Music Himesh Reshammiya
Song Writer Himesh Reshammiya

तरस रहा हूँ तुझे अपना बनाने को
छोड़ आया हूँ तेरे लिए सारे ज़माने को

मेरी साँसों का जलना है तेरे लिए
तडपा ना तू मुझको
मर जाउँगा मैं तेरे प्यार में
आज़मा ना तू मुझको

वास्ता है रब का तुझे यारा
दे दे दिल तेरा मुझको
दे दे दिल तेरा मुझको

मेरी साँसों का जलना है तेरे लिए
तडपा ना तू मुझको
मर जाउँगा मैं तेरे प्यार में
आज़मा ना तू मुझको

वास्ता है रब का तुझे यारा
दे दे दिल तेरा मुझको
दे दे दिल तेरा मुझको

मैं तेरा दुश्मन नही
पहचान ले मेरे इश्क़ को
नाम है ये आँखें मेरी
तू सुकून दे मेरे अस्क को

तू बन जा मेरी सदा के लिए
तड़पाना तू मुझको
मर जाउँगा मैं तेरे प्यार मैं
आज़मा ना तू मुझको

वास्ता है रब का तुझे यारा
दे दे दिल तेरा मुझको
दे दे दिल तेरा मुझको

मान ले तू बात ये
मैं सनम कोई बेवफा यार नही
ये कोई इक रात में
ख़तम होने वाला प्यार नही

आ भी जा बेदर्दी मेरी बाहों में
तड़पना तू मुझको
मर जाउँगा मैं तेरे प्यार मैं
आज़मा ना तू मुझको

वास्ता है रब का तुझे यारा
दे दे दिल तेरा मुझको
दे दे दिल तेरा मुझको




Share

& Comment

0 comments:

Post a Comment

 

Copyright © 2015 ilyrics.in Punjabi Song Lyrics™ is a registered trademark.

| Blogger Templates Designed by Templateism. Hosted on Blogger Platform.