De De Dill - Sawai Bhatt Lyrics

Singer | Sawai Bhatt |
Music | Himesh Reshammiya |
Song Writer | Himesh Reshammiya |
तरस रहा हूँ तुझे अपना बनाने को
छोड़ आया हूँ तेरे लिए सारे ज़माने को
मेरी साँसों का जलना है तेरे लिए
तडपा ना तू मुझको
मर जाउँगा मैं तेरे प्यार में
आज़मा ना तू मुझको
वास्ता है रब का तुझे यारा
दे दे दिल तेरा मुझको
दे दे दिल तेरा मुझको
मेरी साँसों का जलना है तेरे लिए
तडपा ना तू मुझको
मर जाउँगा मैं तेरे प्यार में
आज़मा ना तू मुझको
वास्ता है रब का तुझे यारा
दे दे दिल तेरा मुझको
दे दे दिल तेरा मुझको
मैं तेरा दुश्मन नही
पहचान ले मेरे इश्क़ को
नाम है ये आँखें मेरी
तू सुकून दे मेरे अस्क को
तू बन जा मेरी सदा के लिए
तड़पाना तू मुझको
मर जाउँगा मैं तेरे प्यार मैं
आज़मा ना तू मुझको
वास्ता है रब का तुझे यारा
दे दे दिल तेरा मुझको
दे दे दिल तेरा मुझको
मान ले तू बात ये
मैं सनम कोई बेवफा यार नही
ये कोई इक रात में
ख़तम होने वाला प्यार नही
आ भी जा बेदर्दी मेरी बाहों में
तड़पना तू मुझको
मर जाउँगा मैं तेरे प्यार मैं
आज़मा ना तू मुझको
वास्ता है रब का तुझे यारा
दे दे दिल तेरा मुझको
दे दे दिल तेरा मुझको
0 comments:
Post a Comment